भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों के खिलाफ बढ़ते IED हमलों पर चिंता जताई

संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में भारतीय सेना के सबसे ज्यादा सैनिक हैं.(फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र: शांति रक्षकों के खिलाफ बढ़ते आईईडी हमलों पर चिंता जताई है और ऐसे खतरों का मुकाबला करने के लिए मिशन की मदद करने के वास्ते सुरक्षा का बुनियादी ढांचा और संसाधनों को उन्नत करने के लिए ठोस प्रयास करने की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में सुधार लाने के वास्ते सामूहिक कार्रवाई पर सुरक्षा परिषद में आयोजित एक खुली बहस में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि तन्मय लाल ने कहा कि बीते चार बरस में हिंसा की वजह से 176 शांति रक्षक हताहत हुए जिनमें से 43 आईईडी विस्फोट के कारण हताहत हुए हैं.

शांति रक्षा मिशनों पर हमलों की वजह सेप्राण गंवाने वाले संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों की बढ़ती संख्या पर‘ बहुत गंभीर चिंता जताते हुए’’ लाल ने कल कहा कि मिशन आईईडी खतरों का सामना कर रहा है और इस खतरे से निपटने के लिए समर्पित संसाधन होने चाहिए. उन्होंने शिविरों की सुरक्षा के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए ठोस कोशिश करने पर जोर दिया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें