भोपाल: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह की आत्महत्या कर चुकीं पुत्रवधू प्रीति रघुवंशी को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पांच अप्रैल को रायसेन जिले के उदयपुरा से ‘न्याय यात्रा’ निकालेगी, जो छह अप्रैल को भोपाल में खत्म होगी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने यह घोषणा गुरुवार को की. अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध, अत्याचार और अन्याय को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहे कितने ही कानून बना लें, मगर यहां कार्रवाई तो खास और आम के हिसाब से होती है. यही कारण है कि मंत्री रामपाल सिंह, उनके बेटे और परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली, लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला. सिंह ने मांग की है कि प्रीति रघुवंशी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मंत्री रामपाल सिंह और उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज हो और रामपाल को मंत्रिमंडल से हटाया जाए.
घटना के 11 दिन बाद भी नहीं हुआ मामला दर्ज- अजय
अजय ने कहा कि प्रीति से रामपाल के बेटे ने विवाह किया था. घटना को 11 दिन हो गए हैं, मगर अब तक मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय यात्रा के बाद 16 अप्रैल से पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकाली जाएगी. राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े राज्य में महिला अत्याचारों की कहानी बयां करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भोपाल की सूखी सेवनिया निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा से सरेआम हुई छेड़छाड़ की घटना के पांच घंटे बाद रिपोर्ट का दर्ज होना और ग्वालियर में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर इच्छामृत्यु मांगना, सरकार की कथनी और करनी के बीच के अंतर को बताता है. सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेटियों से दुष्कर्म और आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रीति रघुवंशी के मामले को सदन से लेकर सड़क तक उठाया.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें