कर्नाटक चुनाव : अमित शाह आज से मैसूर दौरे पर, सिद्धारमैया भी शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

BJP अध्‍यक्ष अमित शाह आज पुराने मैसूर का दौरा करेंगे… (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज (30 मार्च) को पुराने मैसूर क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां पिछले चुनाव में उनकी पार्टी एक सीट भी नहीं जीत सकी थी. अपनी ‘कर्नाटक जागृति यात्रा’ के तहत शाह आज और कल (30 और 31 मार्च) मैसूर, चामराजनगर, मांड्या और रामानागर जिलों का दौरा करेंगे. इन चार जिलों में कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी आज से दो अप्रैल तक मैसूर में चुनाव प्रचार करेंगे.

भाजपा 2013 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य जदएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी और वरिष्ठ मंत्री डी के शिवकुमार का इस क्षेत्र में काफी असर माना जाता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें