सिंधी फिल्मी कलाकार डिम्पल नावानी का सम्मान

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
सिन्धू नव जागरण समिति द्वारा सिन्धी फिल्मी कलाकार डिम्पल नावानी का स्वामी शांतिप्रकाश धर्मशाला मे सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साबू रीझवानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत, कार्यक्रम अध्यक्ष शीला शामनानी भाजपा महिला मण्डल अध्यक्ष, विशेष अतिथि भारती चांदवानी जिला प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी, व समिति अध्यक्ष घनश्याम लालवानी ने शाल, श्रीफल व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साबू रीझवानी ने कहा कि आप सबको सर्वप्रथम रामनवमी व चैतीचांद की बधाई हो व डिम्पल नावानी को बधाई देते हुये आशा व्यक्त की कि डिम्पल सिंधी भाषा व संस्कृति के लिये कार्य करती रहेगी । हमारी शुभकामनाऐं उनके साथ हैं व हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष शीला शामनानी व विशेष अतिथि अतिथि भारती चांदवानी ने भी डिम्पल के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम का संचालन माधु चांदवानी व आभार घनश्याम लालवानी ने प्रकट किया । इस अवसर पर निहाल छुगानी, आसनदास वाधवानी, राम पारदासानी, हीरो आडवानी, राम लेखवानी, सुमित मंगलानी, अनुषका मंगलानी, टीकम गोलानी, मुरली गुरबानी, जयराम रूपानी, सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे ।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें