नई दिल्लीः के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से फेमस हुए का कैरेक्टर ‘डॉ.मशहूर गुलाटी’ कितना फेमस हैं इसका तो आप सभी को पता होगा. लेकिन क्या सोच सकते हैं ‘डॉ.मशहूर गुलाटी’ का कोई हमशक्ल हो सकता है? जी हां, अपने जीवंत अभिनय से एक काल्पनिक किरदार ‘डॉ.मशहूर गुलाटी’ को निभाने वाले सुनील ग्रोवर भी इस खबर को जानकर हैरान है. सुनील ग्रोवर ने जब ‘डॉ.मशहूर गुलाटी’ के हमशक्ल को देखा तो वह भी सन्न रह गए. सुनील को ‘डॉ.मशहूर गुलाटी’ के इस डुप्लिकेट से रूबरू करवाया अभिनेता, एंकर और सिंगर मेयांग चांग ने. मेयांग इन दिनों घूमने के लिए श्रीलंका गए हुए हैं.
चांग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रीलंका में अपनी मस्ती की कई तस्वीरें साझा की हैं. लेकिन इस हॉलिडे के दौरान चांग एक ऐसे व्यक्ति से मिले जिसे देख कर वो हैरान रह गए. इस व्यक्ति की शक्ल हूबहू सुनील ग्रोवर के बेहद चर्चित कॉमिक किरदार डॉ.मशहूर गुलाटी’ से मिलती है. चांग ने तुरंत इस व्यक्ति से साथ सेल्फी खिंचवाई और अपनी फोटो शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर को टैग किया. तस्वीर में दिख रहा शख्स वाकई में डॉ मशहूर गुलाटी की तरह दिख रहा है. जिसके बड़े-बड़े बाल हैं और मूंछें भी डॉ.गुलाटी की तरह ही मोटी हैं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें