अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्ते एक बार फिर अहम मोड़ पर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और की जल्द मुलाकात हो सकती है. किम जोंग-उन ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि वो अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस ने शर्त रखी थी कि नॉर्थ कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाए, जिसे किम जोंग उन ने स्वीकार किया. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात मई में हो सकती है. वहीं, उससे पहले किंग जोंग-उन अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं. वह तीन दिन की चीन यात्रा पर हैं.
200 करोड़ की शराब पीता है किम
आपको जानकर यह हैरानी होगी कि जितना क्रूरता के लिए मशहूर है उतना ही अपनी रहस्मयी जिंदगी को लेकर भी. ऐशो-आराम से जीना, मनमानी वाले फैसले करना, विरोधियों को कुचल देना, उसकी आदत में शुमार है. उत्तर कोरिया जहां बेहद गरीबी और भुखमरी से जूझता है, वहीं तानाशाह किम जोंग-उन ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीता है. इस बात का पता इस बात से चलता है कि वह साल भर में 200 करोड़ रुपए की शराब पी जाता है. वहीं, उत्तर कोरिया में आज भी हजारों लोगों की मौत भूख से हो जाती है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें