बेहोश होने तक पीड़ित की रॉड और डंडों से पिटाई की गई.
बैतूल: mpके बैतूल जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक ढाबे के मालिक ने ज्यादा खाना खाने को लेकर नौकर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना कल (मंगलवार) शाम की है. जानकारी के मुताबिक ढाबे पर काम करने वाले मनीष शर्मा नाम के युवक ने एक रोटी ज्यादा खा ली इससे गुस्साए मालिक और उसके साथी ने पहले उसके कपड़े उतरवाए फिर खंभे से बांधकर रॉड और डंडों से उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि ढाबा मालिक और उसके साथी ने मनीष को तब तक पीटा, जब तक की वो बेहोश नहीं हो गया. पुलिस ने ढाबे के मालिक सोनू और उसके साथी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें