मिशन क्षय मुक्त एमपी पर मंथन
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
केंद्र सरकार द्वारा शुरू 2025 तक क्षयमुक्त भारत मिशन के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है। इस संबंध में आज मिशन क्षयमुक्त एमपी को लेकर वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर को बुलाया गया है। स्थानीय होटल में आयोजित मिशन एंड टीबी एमपी का शुभारंभ स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन गोविल ने किया। कार्यक्रम में एमडी स्वास्थ्य मिशन एस विश्वनाथन सहित अन्य अधिकारी, विषय विशेषज्ञ तथा जिलों को कलेक्टर मौजूद थे। प्रदेश में इन दिनों क्षय रोग करीब 1.50 लाख मरीज हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि 2025 तक क्षय मुक्त मध्यप्रदेश बनाना कठिन चुनौती जरूर है लेकिन यह असंभव नहीं है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर व्यक्तिगत दिलचस्पी के साथ प्रयास, क्षय रोग के बारे में और ज्यादा जागरूकता, संभावित मरीजों को जांच के लिए प्रेरित करने के साथ ही इस बात पर ध्यान होगा कि उपचाररत मरीज किसी भी हालत में अधूरा इलाज न छोडऩे पाए।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें