नई दिल्ली: अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और कैंब्रिज एनालिटिका की वजह से शेयर बाजार में आई गिरावट से दुनिया के धनकुबेरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप 200 अमीरों की संपत्ति इस हफ्ते करीब 181 अरब डॉलर घट गई, जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 11767 अरब रुपए है. इन अमीरों के समूह की संपत्ति में इस साल 26 जनवरी के बाद से करीब 436 अरब डॉलर (करीब 28,345 अरब रुपए) की कमी हुई है. बीते 23 मार्च को दोपहर के कारोबार में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 2.31 अंकों यानी 001 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,955.58 पर रहा.
एसएंडपी 500 सूचकांक 6.93 अंकों यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,636.76 पर रहा. नैस्डैक कंपोजिट 38.85 अंकों यानी 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,127.82 पर रहा. अमेरिकी वायदा बाजार वाल स्ट्रीट में बेंचमार्क डॉव जोंस 700 अंक लुढ़का. जापान का निक्की शेयर सूचकांक 4.5 फीसदी गिरा, जबकि चीन का संघाई कंपोजिट इंडेक्स 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. हांगकांग सेंग इंडेक्स भी 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें