भोपाल: 185 किमी पैदल चलकर CM शिवराज से मिलने पहुंचे हजारों किसान, पैरों में पड़े छाले

सागर से पदयात्रा करके हजारों किसान सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने भोपाल पहुंचे. (फाइल फोटो)

भोपाल: महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे. सागर से पदयात्रा करके किसान सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने यहां पहुंचे. किसानों का कहना है कि वो सीएम से मिलकर पूर्ण कर्ज माफी की मांग करेंगे. जानकारी के मुताबिक, ये सभी किसान सागर से 185 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके यहां पहुंचे हैं. इस दौरान किसानों के पैरों में पड़े छाले पड़ गए हैं. वहीं सीएम शनिवार (24 मार्च) शाम 7 बजे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए, प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि चुनावी साल में सीएम किसानों के लिए कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं.

20 मार्च को शुरू की यात्रा
OBC महासभा के नेता घनश्याम पटेल के नेतृत्व में किसानों ने 20 मार्च इस पदयात्रा की शुरूआत की. चार दिन में करीब 185 किलोमीटर की दूरी तय कर वो शनिवार (24 मार्च) को यहां पहुंचें.

अंबेडकर मैदान पहुंचे किसान
किसानों का कहना है कि वो पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने आए हैं. हालांकि सीएम शिवराज तो किसानों को नहीं मिले पुलिस जरुर उन्हें लेकर अंबेडकर मैदान चली गई है, जहां उनसे बातचीत की जाएगी.

तीन साल से परेशान हैं किसान
किसानों का बताया कि लाख मेहनत के बाद भी पिछले तीन सालों से वो बहुत परेशान हैं. किसानों ने कहा कि पिछले 3 सालों से उनके इलाकों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें