संसद परिसर, इंडिया गेट, हावड़ा ब्रिज पर भी ‘अर्थ आवर’ के दौरान बत्तियां रही बंद

अर्थ आवर के दौरान कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज की भी बत्तियां बंद कर दी गई. (फोटो साभार – IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली में संसद परिसर, निर्माण भवन और शास्त्री भवन समेत सरकारी कार्यालयों में विश्व अर्थ आवर मनाते हुए आज रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच बत्तियां बंद कर दी गई. अभियान का आयोजन करने वाली संस्था वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर( डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर और हैदराबाद में बुद्ध प्रतिमा तथा कोलकाता में हावड़ा ब्रिज पर लाइट बंद कर दी गई.

पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों से शनिवार को अर्थ आवर के दौरान एक घंटे के लिए गैर जरूरी बत्तियां बंद कर देने की अपील की थी. शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि वह भी ऐसा करेंगे. नामी गिरामी शख्सियतों और विभिन्न नेताओं ने भी अभियान के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया था.

उल्लेखनीय है कि अर्थ आवर पर्यावरण संरक्षण का वैश्विक संदेश देने के लिये शुरू किया गया दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है. विश्व प्रकृति निधि (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा शुरु किये गए इस अभियान के तहत इस साल दुनिया भर के 178 देशों ने भाग लिया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें