खाद्य सुरक्षा विभाग के तीन दलों ने चार जगहों पर दी दबिश, लिए नमूने

वाणिज्य प्रतिनिधि ॥ भोपाल
बाजार में बिक रहे मिलावटी और अमानक खाद्य सामग्रियों की बिक्री में अंकुश लगाने वाला खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग के मैदानी अमले ने राजधानी के चार स्थानों पर दाबिश देते हुए जांच-पड़ताल की और यहां पाई गई सामग्री के लीगल नमूने भरे।
जानकारी के अनुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के दिशा-निर्देश पर खाद्य विभाग अधिकारियों को तीन दल गठित किया गया। जिन्होंने जुमेराती, गोविन्दपुरा, एमपीनगर, गांधीनगर में दबिश दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बंसत शर्मा एवं प्रभा धुरे ने जुमेराती बाजार स्थित कान्हा सेल्स पर दबिस दी। यहां विक्रय गुडरिक चाय की गुणवत्ता पर संदेह होने से लीगल नमूना भरा,तत्पश्चात प्राप्त शिकायत के आधार पर एमपी नगर स्थित इंडियन कॉफी हाउस में कालेज के छात्रों को परोसी जा रहे इडली के सैम्पल लिए। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दूसरे दल में अरूणेश पटेल, टीनेश्वरी ने गोविन्दपुरा स्थित आर्शिवाद एजेंसी से मिर्ची पाउडर, गरम मसाला, फू्रट जैम, नूडलस आदि के सैम्पल किए। तो तीसरे दल में शामिल धमेन्द्र नुनईया, एवं बंसत शर्मा ने गांधीनगर स्थित अद्र्ध घुम्मकड़ जूनियर छात्रावास का निरीक्षण किया गया। जहां मात्र 4 छात्र मिले, छात्रावास में फैली अव्यवस्था और कूड़े-कचरे का अंबार होने के साथ यहां साफ-सफाई का अभाव रहा है। विभागीय दल द्वारा छात्रावास का आज फिर निरीक्षण किया जा रहा है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें