माता-पिता के झगड़ों का बच्चों के मन पर पड़ता है गहरा असर : सिद्धभाऊ

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
माता-पिता के आपसी झगड़ों का बच्चों के कोमल मन व मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण बच्चे तनाव का शिकार हो जाते हैं व दु:खी रहने लगते है जिससे उनका संपूर्ण विकास नहीं हो पाता। अहम का भाव छोड़कर पारिवारिक रिश्तों को मधुर बनाने का यथा संभव प्रयास करें। परिवार के बुजुर्गों का सम्मान करें ताकि बच्चों के मन में भी अपने माता-पिता के प्रति सम्मान व सेवा का भाव जाग्रत हो सके।
यह विचार संत हिरदारामजी के शिष्य सिद्धभाऊ ने व्यक्त किए। वे नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के माता-पिता से संपर्क हेतु परिचय एवं स्वागत सत्र में बोले रहे थे। संस्था के सचिव ए.सी.साधवानी ने कहा कि सिद्ध भाऊ विद्यार्थियों में संस्कार रोपित करने हेतु समय-समय पर प्रेरक सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते रहते हैं। परिवार में भी बच्चों को समुचित वातावरण देने हेतु बच्चों को क्वालिटी टाइम देना अभिभावकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों को ऑनलाइन पेमेन्ट प्रणाली से स्कूल फीस जमा करने की व्यवस्था समझाई एवं उस पर लगने वाले शुल्क को अभिभावकों से अगले एक वर्ष तक नहीं लिया जाने की जानकारी दी। विद्यालय के प्रबंधक मनोहर वासवानी ने कहा कि एक त्रिकोणीय श्रृंखला शिक्षक, माता-पिता एवं बालक बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए प्रत्येक कड़ी को अपने दायित्वों को निर्वाहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना चाहिए। प्राचार्य मनीष आर.के.जैन ने अभिभावकों का स्वागत किया। विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री मूर्ति, प्रधानाचार्या अमृता मोटवानी ने भी विचार व्यक्त किए।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें