सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
लक्ष्मी नगर नाले का अमृत योजना से जीर्णोद्धार होगा, लेकिन योजना के तहत काम शुरू होने से पहले नाले के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले की नियमित सफाई, देखरेख एवं रखरखाव नहीं होने के कारण निरंतर इससे बदबू एवं गंदगी जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। बारिश के दिनों में इस नाले में बाढ़ आ जाती है। इस क्षेत्र के लगभग 50 हजार की आबादी की पानी की निकासी इस नाले के द्वारा होती है, परन्तु उचित रखरखाव नहीं होने से यह नाला लोगों के लिये काफी बड़ी समस्या बन चुका है। इस समस्या को जानने के लिए पूर्व महापौर व भाजपा की प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर ने एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा के साथ नाले का जायजा लिया।
केन्द्र सरकार की अमृत योजनान्तर्गत उक्त नाले को जीर्णोद्धार के लिये स्वीकृत किया गया है। नाले का चैनेलाइजेशन हो जाने के बाद लोगों को समस्या से निजात मिल जाएगा। इस स्वीकृति के लिए पूर्व महापौर एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने नगरीय प्रशासन विभाग, महापौर आलोक शर्मा तथा नगर निगम को धन्यवाद दिया। साथ ही स्थानीय रहवासियों से अनुरोध किया कि उक्त नाले के जीर्णोद्धार के दौरान किसी भी नागरिक को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह आपसी सहयोग एवं तालमेल कर निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करें, क्योंकि हम सभी लोगों के संयुक्त प्रयासों से ही उक्त नाले की समस्या का शीघ्र निदान हो सकता है। श्रीमती गौर के साथ भ्रमण के दौरान एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा के साथ-साथ नगर निगम सहायक नगर यंत्री तापसदास गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। साथ ही भाजपा कार्यकर्तागण जिनमें पार्षद लक्ष्मी ठाकुर, संजय वर्मा, हरिषंकर मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष संजय कुंवर, शैतानसिंह लोधी, मण्डल महामंत्री दलजीत सिंह एवं गजेन्द्र मालवीय, भाजपा वरिष्ठ नेता किशनलाल ग्वाला, राजेश खण्डेलवाल, वीरेन्द्र तिवारी सहित भारी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें