रघुवंशी समाज ने फूंका मंत्री रामपाल का पुतला

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
रघुवंशी समाज भोपाल द्वारा आज बोर्ड आफिस चौराहे पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। समाज द्वारा मंत्री पुत्र गिरजेश और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की। रघुवंशी समाज भोपाल के अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी, अनिल रघुवंशी, अंकित रघुवंशी, सुमित रघुवंशी, अशोक रघुवंशी सहित अनेक सामाजिकबंधु मौजूद थे। बलवंत सिंह रघुवंशी ने पुतला दहन के मौके पर कहा कि मंत्री रामपाल ङ्क्षसह के पुत्र द्वारा दूसरी शादी की बात चलने पर प्रीति रघुवंशी ने अपनी जान दे दी। उनके परिवार पर दुख की घड़ी में समाज उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्री रामपाल का इस्तीफा लेकर उनके पुत्र और उन पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही कर मामले की निष्पक्ष जांच कराए। समाज द्वारा एक ज्ञापन भी पुलिस का सौंपा गया। रघुवंशी समाज ने प्रीति के हत्यारों का सजा देने की मांग की।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें