कूलर के पीछे दुबककर बैठा था गुंडा, महिलाएं बोलीं- अब दिखा तू रंगदारी

भोपाल.मध्य प्रदेश की राजधानी में इन दिनों गुंडों और मनचलों पर पुलिस का कहर टूट पड़ा है। दरअसल, लगातार छेड़खानी की शिकायतों के बाद जब सीएम और गृहमंत्री ने पुलिस के बड़े अफसरों की क्लास ली, पुलिस ने मनचलों व बदमाशों की खबर लेनी शुरू कर दी। इस कड़ी में मंगलवार को जब गोविंदपुरा पुलिस जिलाबदर गुंडे की धड़पकड़ करने पहुंची, तो कुलर के पीछे छुपा बैठा मिला। पुलिस को देखते ही बोला गुंडा- मारना नहीं साब…

– घर में घुसकर लोगों को पीटने और पिस्टल दिखाकर धौंस दिखाने वाला इलाके का जिला बदर 35 वर्षीय गुंडा राका उर्फ राकेश पथरोल गोविंदपुरा पुलिस से बचने के लिए घर में कूलर के पीछे बैठ गया था।
– पहले तो पुलिस उसकी तलाश करके निकल गई, लेकिन बाद में संदेह होने पर दोबारा तलाशी में वह कूलर के पीछे चुपचाप बैठे मिल गया।
– पकड़े जाते ही बोला- ‘मारना नहीं साब, मैं साथ चलने को तैयार हूं।’

‘अब दिखा रंगदारी’
– एसआई सतेंद्र कुशवाहा ने आरोपी का इलाके में दहशत कम करने के इरादे से जुलूस निकाला, तो महिलाएं बोलीं- अब दिखा तू रंगदारी।
– एसआई कुशवाहा के अनुसार, राका के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
– उधर, बाणगंगा नगर इलाके में छेड़छाड़ कर 10वीं की छात्रा को जबरन ले जाने वाले बदमाश की लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी।

भरवाएं जाएंगे बॉन्ड ओवर
– आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद के अनुसार, छेड़छाड़ और ज्यादती के मामलों के आरोपी और अपराधियों से अब बॉन्ड ओवर भरवाया जाएगा।
– इसके अलावा उनसे निश्चित मुचलका जमा करवाया जाएगा। साथ ही लिखित में लिया जाएगा कि वह भविष्य में इस तरह का कोई भी अपराध नहीं करेंगे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें