सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाने को लेकर भगत क्रांति दल , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिर आमने-सामने हैं। भगत क्रांति दल के छात्रों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठे है। विद्यार्थी रात में भी कॉलेज परिसर में ही रुके। दूसरे दिन सुबह से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्र-छात्राओं से आरोप है कि वे पिछले तीन माह से शहीद दिवस की तैयारी में जुटे हैं। इस आयोजन के लिए उन्हें 1 लाख रुपए एकत्रित किए हैं। इसके अलावा और भी सारी तैयारियां हमने ही की है। अब प्रबंधन एकाएक अभाविप एवं अन्य दलों के साथ आयोजन करने की बात कह रहा है। हम आयोजन में अभविप सहित अन्य दलों से शामिल करने तैयाी हैं, लेकिन उन्हें भी का कार्यक्रम का आधा खर्च उठाना है। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर भी लगातार वयान बदलने का आरोप लगाया। छात्रों को कहना है कि पहले कॉलेज प्रशासन भगत क्रांति दल को शहीद दिवस मनाने के लिए ऑडिटोरियम उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं दे रहा था और अब सभी दलों को साथ करने का दबाव बना रहा है। क्रांति दल का कहना है कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए शहर भर में निमंत्रण पत्र बांट दिए हैं। वे हर साल 23 मार्च को होने वाले शहीद दिवस को शहीदों के स्मरण के उद्देश्य से मनाते हैं। इस अवसर पर शूर प्रतिभा सम्मान समारोह भी मनाया जाता रहा है वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सभी विद्यार्थी मिलकर शहीद दिवस मनाना चाहते हैं, लेकिन क्रांति दल अलग से कार्यक्रम करना चाहता है।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें