सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म में अवैध रुप से यात्रियों को दूषित खाना बेच रहे दो युवकों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक लंबे समय से स्टेशन में सक्रिय रह लगातार प्लेटफार्मों में टेबल लगाकर खुले में पर सामग्री बेचते थे ।
भोपाल जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम भोपाल से दिल्ली जा रहे यात्री ने भोपाल मंडल के डीआरएम से शिकायत की थी कि स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर अवैध वेंडर टेबल लगा कर बासी खाना यात्रियों को बेच रहे है। जिसके बाद डीआरएम ने जीआरपी पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा था । जीआरएपी पुलिस ने प्लेटफार्म के पास बने माल गोदाम के पास से दो युवकों को अवैध रुप से खाना बेचते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक सतीश काफी समय से स्टेशन पर अवैध रुप से खाना बेचता था । उस पर बार कार्मशियल विभाग ने जुर्माना लगाया था। पकड़े गए दोनो ही युवकों पर आरपीएफ ने धारा 144 के तहत कार्रवाई की है। बीत कुछ दिनों पहले भोपाल स्टेशन पर एक यात्री के द्वारा की गई शिकायत के बाद मंडल के कार्मशियल विभाग के अधिकरियों ने भोपाल सहित कई स्टेशनों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए दर्जन भर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई कर बेचे जा रहे एक्सपायरी फूड सामग्री जप्त किए थे।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें