नई दिल्ली: बॉलीवुड पहली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ऐलान कुछ वक्त पहले रणवीर सिंह के एक पोस्टर को रिलीज करते हुए किया गया था. जिसके बाद फिल्म में उनके साथ लीड रोल के लिए कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया. इनमें प्रिया प्रकाश वॉरियर का नाम भी शामिल था लेकिन इस फिल्म में रणवीर के साथ प्रिया नहीं बल्कि सैफ अली खान की बेटी सारा फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी.
दरअसल, कुछ देर पहले ही करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा इस बात की पुष्टी की गई है. धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए सारा अली खान के इस फिल्म से जुड़ने की घोषणा की गई है. ट्वीट में लिखा गया है, ‘सिम्बा’ में लीडिंग लेडी की भूमिका में दिखेंगी. इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है. यह फिल्म इस साल 28 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. यहां देखें ट्वीट
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें