खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए कितने कम हुए दाम

 
पेट्रोल-डीजल को लेकर राहत की खबर है. बीते एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल लगातार सस्ते हो रहे हैं.

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल को लेकर राहत की खबर है. बीते 7 दिन यानी एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल लगातार सस्ते हो रहे हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 62.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरते क्रूड के दाम का फायदा घरेलू बाजार में भी मिल रहा है. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, यह डेली प्राइस चेंज होने की वजह से है. बीते एक हफ्ते के दौरान पेट्रोल और डीजल कितना सस्ता हुए? आइये जानते हैं…

कहां कितने हैं पेट्रोल के दाम

  • दिल्ली- 72.19 रुपए/लीटर
  • कोलकाता- 74.93 रुपए/लीटर
  • मुंबई- 80.06 रुपए/लीटर
  • चेन्नई- 74.86 रुपए/लीटर

एक हफ्ते में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल
पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 11 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल 72 रुपए 48 पैसे प्रति लीटर बिक रहा था. लेकिन, एक हफ्ते बाद यानी आज पेट्रोल के दाम 72 रुपए 19 पैसे पर आ गए हैं. यानी इस दौरान पेट्रोल की कीमत 29 पैसे की गिरावट आई है.

डीजल में भी हुई कटौती
पेट्रोल के अलावा दिल्ली में डीजल के दाम भी 62.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. वहीं, मुंबई में इस वक्त डीजल के दाम 66.81 रुपए प्रति लीटर पर हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें