बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 253 अंक टूटा, निफ्टी 10200 के नीचे बंद

नई दिल्ली: शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 10,200 के नीचे बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स ने भी 33,000 का अहम स्तर तोड़ दिया है. सेंसेक्स 253 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 32,923 के स्तर पर बंद हुआ. वही, निफ्टी 101 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 10,094.3 के स्तर पर बंद हुआ.

भारी बिकवाली से टूटा मिडकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

मेटल और आईटी शेयरों में भारी गिरावट
मेटल, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 24,245 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.7 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.7 फीसदी की कमजोरी आई.

टाटा स्टील, भारतीय एयरटेल टूटे
दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, कोल इंडिया, विप्रो और यस बैंक 4.25-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एलएंडटी और एचयूएल 1.3-0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें