किराया बढ़ाने की मांग को लेकर कैब ड्रायवर का प्रदर्शन

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
ऊबर ओला कैब के ड्रायवरों ने कैब का किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आईएसबीटी परिसर में प्रदर्शन किया। ऊबर ओला ड्रायवर एकता संगठन के संचालक कृपाल सिंह, राकेश ठाकुर, राम आत्रे और दीपक गौड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि कैब किराया 6 रुपए प्रति किलोमीटर से 9 रुपए प्रति किलोमीटर किया जाए। साथ कंपनी संचालक 25 प्रतिशत कमीशन ले रही है, जिसे कम किया जाए। साथ ही इन ड्रायवरों का कहना है कि ओला कैब में स्वयं की गाड़ी एवं प्रायवेट गाड़ी में बुकिंग देने में हो रहे भेदभाव को भी बंद किया जाए।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें