भव्य शोभा यात्रा निकली, झूलेलाल मंदिर का लोकार्पण

चैतीचांद ॥ भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस मना
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस संतनगर में परंपरगत तरीके से मनाया गया। सिंधी समाज ने भव्य शोभ यात्रा निकाली। झूलेलाल मंदिर में जनेऊ और मुंडन हुआ। इसके साथ ही तीन दिनी चैतीचांद महोत्सव की शुरूआत हुई।
सामाजिक संस्था सिंधी समाज ने चैतीचांद पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जो सिंधु समाज भवन से शुरू हुई। इसके पहले बहिराणा साहिब की जोत प्रज्ज्वलित की गई। भगवान झूलेलाल की विषेष पूजा अर्चना की गई। आयो लाल झूलेलाल के जयघोष के साथ शोभा यात्रा की शुरूआत हुई, जिसमें भगवान झूलेलालजी एवं सिंधी समाज के संत महापुरूषों के रथ चल रहे थे। सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर सुखो सेसा बांटकर स्वागत किया। सिंधी भगत और गीतों पर नाचते हुए युवाओं ने चैतीचांद का उत्सव मनाया। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई सिंधी समाज भवन में ही समाप्त हुई।
रंगारंग आयोजन शाम को
चैतीचांद पर साधु वासवानी ग्राउंड पर सिध्ंाु समाज 19 मार्च को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जो रात आठ बजे शुरू होगा। 20 मार्च को सिंधु नवजागरण समिति सिंधी मेले का आयोजन करेगी। दोनों ही आयोजनों में मंबई के कलाकार सिंधी गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे।
स्वास्थ्य शिविर
दिव्य जीवन हेल्थ एण्ड एजुकेशन ने हिंदू नववर्ष व चैतीचांद पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें 325 लोगों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थाइराइड, दांत एवं सेहत की जांच की गई। संस्थापक डॉ. संस्कार सोनी ने बताया की अध्यक्ष पंकज परवानी के सहयोग से षिविर आयोजित किया गया।
मंदिर में हुई प्राण-प्रतिष्ठा
प्राचीन झूलेलाल मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संतनगर पुलिस थाने के सामने भगवान झूलेलाल मंदिर का निर्माण करवाया गया है, जिसका धार्मिक अनुष्ठानों के साथ उद्घाटन किया गया। सुबह भगवान झूलेलालजी की मूर्ति की विधि विधान के साथ स्थापना की गई। पंडित जय शर्मा, नवीन शर्मा, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, प्राचीन झूलेलाल मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माधु चांदवानी, महासचिव अशोक मोतियानी ने किया। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल का बहिराणा साहब की जोत प्रज्ज्वलित की गई, सिंधी भगत व छेज का कार्यक्रम हुआ, जिसमें नाचते, गाते भगवान झूलेलालजी के जन्मदिवस की एक दूसरे को बधाई देते रहे व आयोलाल, झूलेलाल की धुनी भी लगाई गई। आम भंडारे का आयोजन भी किया गया। प्राचीन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माधु चांदवानी ने बताया कि मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के कारण व अतिक्रमण के कारण मंदिर का अस्तित्व समाप्त हो गया था, जिसका जीर्णोद्धार कर मंदिर का निर्माण किया गया। इस अवसर पर पार्षद दीपा नरेश वासवानी, पार्षद अशोक मारण, भारती महेश खटवानी, मण्डल अध्यक्ष चन्दू भैया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बंसत भारानी, घनश्याम लालवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश बिनवानी, मामा गोबिंदराम केवलानी, परसराम आसनानी आदि मौजूद थे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें