इंदौर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मूक-बधिर नवविवाहिता ने शुक्रवार (16 मार्च) को वीडियो कॉल के दौरान गले में फंदा डाल कर फांसी लगाने की धमकी दी. लेकिन इंदौर की एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की सक्रियता के चलते उसे सुरक्षित बचा लिया गया. सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ मोनिका पुरोहित ने बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ की 26 वर्षीय महिला उन्हें पिछले तीन दिन से वीडियो कॉल कर इशारों में बता रही थी कि शादी के बाद वह बेहद तनाव में है और अपनी जान दे देगी.
युवती ने परिजनों पर भी लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि जब शुक्रवार को इस महिला ने हमें वीडियो कॉल किया, तो उसने छत के पंखे से पहले ही कपड़े का फंदा बांध रखा था. इसे गले में डालकर वह बार-बार इशारा कर रही थी कि उससे अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है और वह खुदकुशी करने जा रही है. मोनिका ने बताया कि उनके सहयोगियों ने फौरन हनुमानगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूक-बधिर महिला की जान बचा ली. सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ मोनिका का कहना है कि युवती ने अपने परिजनों पर भी गलत करने के आरोप लगाए हैं. सांकेतिक भाषा में उसने कई आरोप लगाए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें