उज्जैन:ने देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से उज्जैन और काशी में स्थित दो ज्योर्तिलिंगों को परस्पर जोड़ने के लिए उज्जैन से काशी (वाराणसी) के बीच महाकाल एक्सप्रेस के नाम से एक नई ट्रेन चलाने की घोषणा शनिवार को की. गोयल ने फतेहाबाद से उज्जैन के बीच मीटर गेज को ब्राड गेज में परिवर्तित करने की परियोजना का भी शिलान्यस किया. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोयल ने कहा, “उज्जैन और काशी (वाराणसी) के बीच चलने वाली ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस देश के दो प्रमुख ज्योर्तिलिंगों, उज्जैन के महाकाल और काशी के विश्वनाथ को जोड़ेगी.” हालांकि रेल मंत्री ने इस नई ट्रेन के शुरू होने की तिथि, आदि की कोई जानकारी नहीं दी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें