तकनीक में उलझे रहने, शिफ्टों में काम करने कम हो रही भारतीयों की नींद

प्रतीकात्मक तस्वीर (डीएनए)

नई दिल्लीः अच्छी नीद अच्छे स्वास्थ के लिए जरूरी है पर एक ताजा सर्वे के अनुसार देर रात तक मोबाइल फोन या लैपटॉप से चिपके रहने की आदत या शिफ्टों में काम करने की मजबूरी के चलते भारत में लोगों की नींद लगातार कम हो रही है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, वह गहरी की जगह व्यायाम को प्राथमिकता भी देते हैं. फिलिप्स द्वारा किए गए बेटर स्लीप बेटर हेल्थ शीर्षक एक सर्वे के अनुसार एक वैश्विक सर्वेक्षण की मानें तो32% भारतीय व्यस्कों की नींद कम होने की प्रमुख वजह तकनीक से होने वाला व्यवधान है. वहीं 19% को लगता है कि सोने के आम समय के दौरान कार्यालयों में काम करना भी उनकी नींद का दुश्मन बन गया है.

उल्लेखनीय है कि अब 24 घंटे काम करने का चलन है जिससे लोग सोने का जो आम समय है उस दौरान वह पालियों में काम करते हैं, इससे उनकी नींद लगातार कम हो रही है. इसे‘ शिफ्ट वर्क स्लीप डिसऑर्डर’ कहते हैं. सर्वेक्षण में सामने आया है कि 45% भारतीय अच्छी नींद के लिए ध्यान लगाते हैं वहीं 24% लोग सोने के विशेष तरीके इस्तेमाल करते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें