BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी से की तीन घंटे तक पूछताछ

शमी पर लगें विभिन्न आरोपों के कारण बीसीसीआई ने उनका केन्द्रीय अनुबंध रोक दिया है.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के  से गुरुवार की शाम बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने तीन घंटे तक पूछताछ की. टीम ने शमी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया. हालांकि शमी ने इस दौरान दुबई जाने के मामले से अनभिज्ञता जताई. शमी पर लगें विभिन्न आरोपों के कारण बीसीसीआई ने उनका केन्द्रीय अनुबंध रोक दिया है. इतना ही नहीं, शमी के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख नीरज कुमार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए थे. हसीन ने शमी के खिलाफ कथित व्यभिचार और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें