नई दिल्ली : 2001 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने उफान पर थी. दुनिया में कई टीमें तो उनका सामने करते हुए कांपती थीं. भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लाइन से 15 टेस्ट जीत लिए थे. किसी भी टीम को उन्होंने एक मैच ड्रॉ कराने का मौका भी नहीं दिया था. भारत आकर उन्होंने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को आसानी से हरा दिया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 टेस्ट जीत चुकी थी. दूसरे टेस्ट में भी स्टीव वॉ की टीम जीत के अलावा कुछ नहीं चाह रही थी. उसने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.
टीम इंडिया की पहली पारी शुरू होते ही खत्म हो गई. पूरी टीम 58.1 ओवर में 171 रन बनाकर ढह गई. पहली पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सिर्फ लक्ष्मण 59 रन बना सके. टीम इंडिया को फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के 2 विकेट जल्दी गिर गए. हार सामने दिख रही थी. लेकिन पहली पारी में 59 रन बनाकर अपने बल्ले की चमक दिखाने वाले लक्ष्मण को देखकर टीम के कप्तान गांगुली समझ चुके थे कि ये मैच केवल लक्ष्मण बचा सकते हैं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें