CRPF ने नक्सलियों पर दागे थे 3 गोले, अगर फट गया होता तो शायद 9 जवान शहीद न होते!

हमले के बाद निरीक्षण करते अधिकारी. (फोटो-ANI)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पलौदी गांव में मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे हुए नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान बुरी तरह से घायल हो गए. नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर CRPF जवानों को निशाना बनाया. यह ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि कई टन वजनी MPV व्हीकल के परखच्चे उड़ गए. यह हमला अचानक नहीं हुआ था. एक CRPF अधिकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 7.30 बजे किस्टाराम से पलौदी कैंप के लिए CRPF की 212वीं बटालियन से पांच टीमें निकली थीं. एक टीम बाइक पर सवार थी. किस्टाराम से कुछ दूर आगे निकलने पर जवानों ने नक्सलियों को दूर से देख लिया. जवानों को धोखा देने के लिए नक्सली सेना की ड्रेस में थे. फिर भी CRPF के जवानों ने उन्हें पहचान लिया.

कम से कम 100 नक्सली मारे जाते..
CRPF जवानों ने तत्काल UBGL से एक बाद एक तीन गोले दागे, लेकिन ये फूटे ही नहीं. अगर ये गोले फूट गए होते तो कम से कम 100 नक्सली जरूर मारे जाते, लेकिन ऐन वक्त पर UBGL के गोलों ने जवान को धोखा दे दिया. हालांकि इस घटना के बाद सभी जवान किस्टाराम कैंप वापस आ गई. इसके बाद जवान दोबारा पलौदी के लिए निकले. किस्टाराम और पलौदी दोनों जगह CRPF की 212 बटालियन का कैंप है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें