पांच सालों में पेट्रोल-डीजल से 33 हजार करोड़ की कमाई की सरकार ने

विशेष संवाददाता ॥ भोपाल
राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वेट एवं अन्य करों से 32 हजार 236 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें पेट्रोल से11132.6 0 करोड़ और डीजल से 22103.8 2 करोड़ रुपए शामिल है। सरकार ने दो टूक स्पष्ट कर दिया है कि पेट्रोल और डीजल पर कर और सेस की दर में कमी करने की कोई योजना विचाराधीन नहीं है।
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। मलैया ने सदन में बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 28 प्रतिशत की दर से वेट, 4 रुपए लीटर की दर से अतिरिक्ति कर एवं एक प्रतिशत की दर से उपकर लिया जाता है। डीजल पर 22 प्रतिशत की दर से वेट ओर एक प्रतिशत की दर से उपकर लिया जाता है। 14 अक्टूबर 17 तक पेट्रोल पर 31 प्रतिशत की दर से वेट एवं 4 रुपए प्रति लीटर की दर से अतिरिक्त कर लिया जाता था। डीजल पर 27 प्रतिशत की दर से वेट एवं डेढ़ रुपए प्रति लीटर की दर से अतिरिक्त कर लिया जाता हे। मलैया ने बताया कि वर्तमान में पेटोल और डीजल पर कर दर पूर्व में प्रचलित कर की दर से कम है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वसूले जा रहे कर की जानकारी संधारित नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश हित में राजस्व की आवश्यकता को दृष्टिगत रख्ते हुए टैक्स लगाए जाते हैं। पेट्रोल एवं डीजल पर 15 अक्टूबर 2017 से कर की दरों में कमी की गई है। पेट्रोल एवं डीजल पर एक प्रतिशत की दर से सेस इस साल 19 जनवरी से लगाया गया है। इसका उद्देश्य नगरीय परिवहन एवं पूरे प्रदेश में परिवहन अधोसंरचना के उन्नयन एवं ऋणों के भुगतान के लिए किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वेट एवं सेस में कम करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।
पांच साल में वेट से हुई आय
वर्ष पेट्र्रोल डीजल योग
2012-13 1569.17 3297.85 4867.02
2013-14 1820.87 3990.21 5811.08
2014-15 2062.68 3314.30 6476.98
2015-16 2480.63 4714.56 7195.19
2016-17 3199.25 5686 .90 8886 .15
कुल 11132.60 22103.8 2 33236.42
राशि करोड़ में


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें