सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
अशोका गार्डन क्षेत्र के सम्राट कालोनी पार्क में नव निर्मित फव्वारे का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक और सहकारिता मंत्री मप्र शासन विश्वास सारंग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र का पहला रंगीन फाउंटेन है जो क्षेत्र के विकास का परिचायक बनेगा। उन्होंने क्षेत्र की अन्य कॉलोनियों में भी इसी प्रकार के विकास कार्य कर कालोनियों की दशा बदलने के लिए कालोनी समितियों को आव्हान करते हुए कहा कि शासन क्षेत्र में विकास के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। कालोनी समितियों के प्रयास से अब क्षेत्र की दशा बदलने लगी है। विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब नरेला विधानसभा का क्षेत्र अव्यवस्थित और अवैध बस्तियों के लिए बदनाम था लेकिन समितियों के प्रयास से इस क्षेत्र में विकास चरम पर है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की कई कालोनियों में जल्द ही पार्क अपने पूर्ण अस्तित्व में आ जाएंगे जिनके कार्य अभी प्रगति पर है। फाउंटन की सौगात पर कालोनी समिति के अध्यक्ष अजीज मो. खान ने बड़ी संख्या में मौजूद रहवासियों के बीच मंत्री का आभार माना। इस मौके पर वार्ड 71 के पार्षद प्रकांत तिवारी, बीएस द्विवेदी, एमएस पाण्डेय, मो. जावेद, सीएस राजपूत आदि मौजूद थे।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें