हज 2018 जाना है शौहर के साथ तो आज ही करें आवेदन

भोपाल। मध्यप्रदेश की कई ऐसी महिलाएं थी, जो हज-2018 के लिए आवेदन नहीं कर पाई थीं, लेकिन वह अब अपने शौहर के साथ अगर हज पर जाना चाहती हैं, तो उन्हें हज कमेटी ने एक मौका ओर दिया गया है।
आवेदन सिर्फ ऐसी महिलाएं ही कर सकेंगी, जिनके पति ने हज आवेदन किया हो और उनका चयन हो चुका है। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल हज कमेटी ने इस कोटे से हज पर भेजने वाली महिलाओं की तादाद 200 निर्धारित की थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। कमेटी सीइओ दाउद अहमद खान ने बताया कि ऐसी महिलाएं 20 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं। इनका चयन पहले आओ, पहले आओ की तर्ज पर किया जाएगा। आवेदकों की संख्या 500 से ज्यादा होने पर इनका चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। श्री खान ने बताया कि इस आवेदन के साथ महिलाओं को एक घोषणा पत्र भी देना होगा, जिसमें उन्हें पहले आवेदन क्यों नहीं किया, इसी साल हज पर जाने की वजह बताना होगी। साथ ही उन्हें पति के साथ रिश्ते को लेकर वैधानिक प्रमाण-पत्र देते हुए इस बात की घोषणा भी करना होगी कि उन्होंने किसी निजी टूर से हज पर जाने के लिए तैयारी तो नहीं की है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें