नायर दंपति हत्याकांड सबूत जुटाने राजू को लेकर ग्वालियर पहुंची पुलिस

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
अवधपुरी में नायर दंपति की हत्या के मामले मे पुलिस ने ग्वालियर में भी जांच की। राजू ने चाकू जहां से खरीदा था तथा घायल राजू ने जहां इलाज कराया था। वहां पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की इस साजिश में कोई और तो शामिल नहीं।
खजूरी कला इलाके की नर्मदा वैली कालोनी में रहने रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर जीके नायर व उनकी पत्नी गोमती नायर की दो दिन पहले रात में हत्या कर दी गई थी। सुबह उनकी लाशें पहली मंजिल के कमरे से बरामद की गई थीं। पुलिस ने इस मामले में उनने पूर्व नौकर राजू को गिरफ्तार किया है। राजू ने दो लाख रुपए की उधारी को लेकर नायर दंपति की हत्या कर दी थी। राजू ने हत्या की वारदात में प्रयुक्त चाकू ग्वालियर से खरीदा था। कल पुलिस ने राजू का उसकी पत्नी से सामना कराया था। पत्नी ने कहा था कि पुलिस राजू की किसी भी बात पर भरोसा नहीं करे। इसके बाद पुलिस कल राजू को लेकर ग्वालियर भी गई थी। वहां पर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस आज भोपाल वापस लौट आई।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें