जिन्हें एक्टिंग नहीं आती वो भी पैसों की बात करते हैं: रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी आजकल अपनी आने वाली हिचकी के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान उनसे बॉलीवुड में हीरो और हीरोइनों को बराबर पैसे ना मिलने के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि जिन्हें एक्टिंग भी नहीं आती वो भी आजकल इसी मुद्दे पर बात करते हैं।
रानी ने कहा कि मैं पैसों के लिए इस इंडस्ट्री में नहीं आई थी। मैं खुश रहना चाहती थी। मेरे पेरेंट्स मेरे पैसों का हिसाब रखते थे। आजकल जिन्हें एक्टिंग करनी नहीं आती वो भी फीस में समानता की बात करते हैं। आपको अपने फील्ड में अच्छा करने की जरूरत है। पैसा खुद आएगा। एक्टर्स एंडोर्समेंट्स और रिबन काट कर भी पैसा कमाते हैं। पैसा कहीं से भी आ सकता है।
रानी ने यह भी कहा कि वो अपने पति आदित्य चोपड़ा के काम में दखल नहीं देतीं। उन्होंने कहा- मेरे अचीवमेंट्स मेरे हैं और उनके अचीवमेंट्स उनके हैं। मैं उनकी फिल्मों का हिस्सा रही हूं, मैंने उनके प्रोडक्शन में योगदान दिया है, लेकिन कंपनी उनके पापा और उनकी है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें