विधानसभा प्रतिनिधि ॥ भोपाल
राज्य सरकार ने आज सदन में बताया कि उज्जैन संभाग में 141 मरीज सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त है। एक जनवरी 2015 से लेकर आज तक 36 मरीजों की मृत्यु हुई है। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के अतारांकित सवाल के जवाब में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिलिकोसिस पीडि़तों के लिए समय-समय पर जांच शिविर आयोजित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा कराया जाता है। पीडि़त व्यक्तियों के निशुल्क एक्सरे, लैबोटरी जांच की सुविधा जिला चिकित्सालयों से कराई जाती है। जांच के तहत इस बीमारी के लक्षण पाए जाने पर जिला चिकित्सालयों में गठित विशेष सिलिकोसिस बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर सिलिकोसिस होने के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं। इसके बाद इन पीडि़तों को निशुल्क उपचार और सुविधाएं दी जाती है। मंत्री ने बताया कि एक जनवरी 2015 के बाद तीन दर्जन सिलिकोसिस मरीजों की मृत्यु हुई है। क्षय रोग की गंभीर बीमारी से 290 मरीज पीडि़त है। मंत्री के मुताबिक मंदसौर में स्लेट पेंसिल कारखानों में लगे मजदूरों को इस बीमारी से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर पीडि़तों का उपचार किया जा रहा है। इसके लिए महीने में एक दिन निर्धारित किया गया है।
मंत्री और विपक्ष के विधायक ने की एक-दूसरे की तारीफ
मप्र विधानसभा में आज प्रश्रकाल के दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की एक-दूसरे प्रति सद्भावना भी दिखी तो सत्तापक्ष के विधायकों की अपने ही मंत्रियों और सरकार से नाराजगी भी सामने आई। सदन में आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रश्रों का दिन था। इस विभाग से संबंधित कई प्रश्र सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के थे। बालाघाट जिला अस्पताल से जुड़े कामों को लेकर कांग्रेस की विधायक हिना कांवरे ने जहां स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह की जमकर तारीफ की तो वहीं मंत्री ने भी महिला विधायक का जागरूक और विकास के लिए चिंतित बताया। हिना कांवरे के प्रश्र के दौरान ज्यादातर समय दोनों एक-दूसरे की प्रशंसा करते रहे। पूर्व आईपीएस मंत्री ने अपने आईडी और डीजी रहते हुए कांवरे के पिता स्व. लिखीराम कांवरे की सक्रियता का भी जिक्र किया। हिना ने कहा कि यदि वे प्रश्र भी नहीं लगाती तब भी बालाघाट जिला अस्पताल में होने वाले काम होते लेकिन वे चाहती थीं कि मंत्री सदन में इस इसकी घोषणा करें। प्रश्र के दौरान हिना द्वारा की गई सभी मांगों को मंत्री ने मांग लिया। मंत्री ने कहा कि हिना बहुत अच्छे सवाल करती हैं। इधर दूसरी तरफ भाजपा विधायक राजेन्द्र पांडे के अपने प्रश्र के दौरान कहा कि पिछले बजट में जावरा के लिए सिविल अस्पताल मंजूर हुआ था लेकिन आज तक यह जमीन पर नहीं उतर पाया। उन्होंने कहा कि कितनी बार मंत्री का धन्यवाद और आभार जताएं लेकिन काम तो हो नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री समयसीमा बताएं कि कब तक सिविल अस्पताल बन जाएगा। इस पर मंत्री ने कहा- मैं कैसे बता दूं कि कब तक अस्पताल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। क्योंकि टेंडर आदि प्रक्रियाओं में समय लगता है। मंत्री की इस बात पर कांग्रेस के बाला बच्चन हैं कि आप मंत्री हैं। सरकार इतनी लाचार कैसे हो सकती है।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें