नई दिल्ली: इस महिला दिवस पर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट करते हुए एक खूबसूरत संदेश दिया है. अक्सर इस दिन महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की बात होती है, लेकिन विराट कोहली एक कदम आगे निकल गए हैं. उन्होंने महिलाओं को पुरुषों के बराबर कहने के बजाए उनसे आगे बताया है. अपने इस वीडियो मैसेज को ट्वीट करते हुए विराट कोहली ने लिखा, ‘अपने जीवन की एक असाधारण प्रतिभा की धनी महिला को इस पोस्ट में टैग कीजिए, जो बराबर नहीं बेहतर हैं.’
अपने इस पोस्ट में विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग किया है. विराट ने इस वीडियो में कहा, ‘महिला और पुरुष समान नहीं हैं. काश हम होते. सच कहूं, तो सच यह है कि पुरुष होना महिला होने से कहीं आसान है. यौन शोषण, भेदभाव, लिंगवाद, घरेलू हिंसा… और ऐसा ही न जाने कितना कुछ. इस सब के बाद भी महिलाएं जीवन के हर पथ पर आगे बढ़ रही हैं… क्या आप अब भी सोचते हैं कि वह बराबर हैं? नहीं, वह बराबर नहीं बेहतर हैं. दुनिया की हर महिला को मेरी तरफ से इस महिला दिवस की शुभकामनाएं.’
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें