मजबूत वैश्विक रुख से बढ़ी सोने की चमक, चांदी में भी आयी तेजी

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आयी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये की बढ़त के साथ 31,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 500 रुपये की तेजी के साथ 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. डॉलर कमजोर होने की वजह से वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.09 प्रतिशत के लाभ से 1,334.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

दिल्ली में सोने का भाव
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 220 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,670 रुपये  और 31,520  रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपये पर कायम रहा. चांदी तैयार 500 रुपये की बढ़त के साथ 39,900 रुपये और साप्ताहिक डिलिवरी 480 रुपये की बढ़त के साथ 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 74,000  रुपये और बिकवाल 75,000  रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

कमजोर डॉलर से भी सोने में तेजी
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के अपने फैसले पर कायम रहेंगे. इससे डॉलर कमजोर हुआ और वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.09 प्रतिशत के लाभ से 1,334.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.22 डॉलर प्रति औंस रही. विशेषज्ञों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से भी सोने में तेजी आई.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें