सेन डियागो ॥ एजेंसी
सोचिए कि दो टीवी एंकर लाइव प्रसारण कर रहे हैं और अचानक उनमें से एक के सिर पर कोई पक्षी आकर बैठ जाए! जी हां, ऐसा हाल ही में सेन डियागो के केएफएमबी-टीवी पर सुबह के शो में हुआ। इस घटना का वीडियो वायरल होने में देर नहीं लगी। सेन डियागो के केएफएमबी-टीवी पर सुबह के शो में एक सेगमेंट चिडिय़ाघर दिवस था। एंकर इस शो को पेश कर रहे थे और अचानक एक विदेशी पक्षी एक समाचार एंकर के सिर पर आ बैठा। यह वाकया दर्शकों के साथ-साथ उसके और उसके साथी एंकर के मनोरंजन के लिए काफी था। लाइव प्रसारण के दौरान हुई इस रोचक घटना का फुटेज – टेलीविजऩ गोल्ड – तुरन्त वायरल हो गया।वीडियो में दिख रहा है कि एक लाल रंग का पक्षी स्कारलेट बर्ड अचानक महिला टीवी एंकर के सिर पर आकर बैठ जाता है। यह पक्षी कैलिफोर्निया के सैन डियागो चिडिय़ाघर का निवासी है। जू डे शो में चिडिय़ा आ गई लेकिन इसकी कोई योजना नहीं बनाई गई थी। यह सब अचानक ही हुआ। निकेल मेडिना और उसके साथी एंकर एरिक कानहर्ट एक ब्रेक के बाद जू-डे सेगमेंट की ओर बढऩे ही वाले थे और अचानक लाल पक्षी फ्रेम में आ गया और मेडिना के सिर पर जा बैठा। मेडिना इस पक्षी की अनपेक्षित एंट्री से आश्चर्य में पड़ीं लेकिन बिना घबराए मुस्कराती रहीं। उन्होंने इस सुंदर पक्षी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि परिचय देने के लिए यह कैसा है? इस पर कानहर्ट ठहाके लगाने लगे और इस पर पक्षी मेडिना के सिर से उड़कर कानहर्ट के सिर पर मंडराने लगा। इसके बाद दोनों एंकर ठहाके लगाने लगे।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें