आलू हैं पसंद तो झटपट तैयार कीजिए ‘करारे आलू’

कम समय में तैयार हो जाते हैं ‘करारे आलू’. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कहते हैं किसी शख्स के दिल तक पहुंचने का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है. इसलिए अगर किसी को खुश करना है तो अपने हाथों के जादू से उसे पागल किया जा सकता है. आलू के साथ हम बहुत एक्सपेररिमेंट करते हैं. कभी आलू के पराठे, कभी दही आलू, कभी आलू दम और भी बहुत सी रेसिपी है जो हम आलू से बनाते हैं. भागदौड़ वाली इस दिनचर्या में कई बार हम एक ही तरह के स्नैक्स अपने मेहमानों को परोसते हैं. अगर आप इस बार अपने मेहमानों को कुछ अलग और जायकेदार व्यंजन खिलाना चाहते हैं तो आप इस बार ‘करारे आलू’ तैयार कीजिए, क्योंकि यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको खूब पसंद आएंगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें