LIVE : मेघालय में कांग्रेस-बीजेपी का 4-4 सीटों पर कब्जा

मेघालय की 59 विधानसभा सीटों पर के लिए मतगणना जारी. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

शिलांग :  की 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. अब तक 17 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी ने चार-चार सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं नौ सीटों पर अन्य का कब्जा है. राजनीतिक विश्‍लेषकों का कहना है कि राज्‍य में सत्‍तारुढ़ कांग्रेस को इस बार चुनाव में हैट्रिक बनाने में मुश्किल होगी. हालांकि विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी, जो पिछले दस वर्षों से सत्ता में है, को  (एनपीपी) और  (बीजेपी) से एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा. राज्‍य में एनपीपी और भाजपा गठबंधन में है.

एग्जिट पोलों में किसी में भी कांग्रेस को 60 सदस्‍यीय विधानसभा में स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने का पूर्वानुमान नहीं जताया गया है. राज्‍य में सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को कम से कम 30 सीटों की आवश्‍यकता होगी. 2013 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 29 सीटें जीती थीं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें