श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद बोला कपूर परिवार, हमें दुख मनाने दें

मुंबई: बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का बुधवार को अंतिम संस्कार हो जाने के बाद उनके परिवार ने कहा कि उन्होंने मर्यादा के साथ अपना जीवन गुजारा और अब उनके गुजर जाने के बाद उनके परिवार को उनका गम भी पूरी मर्यादा के साथ मनाने दिया जाए. परिवार ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह भावनाओं का सम्मान करें और उसे उनकी असामयिक मौत का दुख मनाने दें. श्रीदेवी (54) की शनिवार को दुबई में मृत्यु हो गयी थी जिससे पूरे भारत में लोग सन्न रहे गये. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

कपूर, अय्यपन और मारवाह परिवारों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “पिछले कुछ दिन हमारे लिए बतौर परिवार बहुत दुख भरे रहे. खासकर आज का दिन सबसे मुश्किल घड़ियों में एक था. हमने एक सुंदर आत्मा को बिदाई दी जो बहुत कम उम्र में हमसे बिछड़ गईं.” बयान में कहा गया है, “पिछले कुछ दिनों में एक बात, जिसने हमें इस मुश्किल हालात से जूझने में मदद की, वह है आप सभी से मिला ढेर सा ढांढस और सहयोग- चाहे देशभर में उनके जानने वाले हों, असंख्य प्रशंसक, दोस्त सा परिवार के सदस्य.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें