सलमान ने खोला ‘भाईÓ बनने का अपना राज

सलमान खान ने सूरज बडज़ात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार कियाÓ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब पिता बडज़ात्या के नक्शे कदम पर चलकर उनके बेटे अविनाश भी अपनी पहली फिल्म की शुरूआत सलमान खान को कास्ट करके करना चाहते हैं। लेकिन दबंग खान के पास इस प्रोजेक्ट के लिए टाइम नहीं है। बता दें सलमान खान को कई नामों से बुलाया जाता है। कुछ लोग उन्हें दबंग खान के नाम से बुलाते हैं तो कुछ उन्हें भाई के नाम से। हाल ही में जब एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड के टाइगर से पूछा गया कि आखिर लोग उन्हें भाई कहकर क्यों बुलाते हैं? इस पर सलमान ने ऐसे राज का खुलासा किया है जिसे जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। सलमान ने कहा- सोहेल मुझे भाई कहकर बुलाता है। उसके दोस्त भी मुझे भाई बुलाने लगे। इसके बाद से बॉलीवुड के कई सीनियर लोग भी मुझे भाई बुलाने लगे। सलमान से सल्लू, सल्ले, सल्लू भाई और भाई तक का मेरा सफर बेहतरीन रहा। सलमान का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। यहां तक की खुद सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर है। जब उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा – शादी बहुत बड़ी बात होती है। लोग इस पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। मैं इतना पैसा नहीं खर्च कर सकता है इसीलिए आजतक सिंगल हूं। बता दें सलमान खान इन दिनों रेस 3 की शूटिंग में काफी बिजी है। हाल ही में इस फिल्म का रोमांटिक गाना शूट करके मुंबई लौटे एक्टर आनंद देसाई के साथ एक इवेंट में आए।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें