Viral: श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस गाने पर किया था डांस

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. इस खबर के बारे में अब पूरा देश जानता है, लेकिन अचानक हुई श्रीदेवी की मौत ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अपनी मौत से कुछ वक्त पहले श्रीदेवी दुबई में एक पारिवारिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थीं, जिसके बाद यहां से उनकी मौत की खबर ने सबको शॉक्ड कर दिया. बता दें, श्रीदेवी जिस समारोह में शामिल हुईं थीं उससे उनकी कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें वह बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं. हाल ही में श्रीदेवी का अनिल कपूर के साथ भी एक डांस वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों चिटिया कलाइयां गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं

गौरतलब है कि श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अनिल कपूर के साथ काम किया है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी. हालांकि, एक ओर जहां दोनों ने हिट फिल्में दी हैं तो वहीं एक ऐसी फिल्म भी हैं जो दोनों के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. दोनों की यह फिल्म रूप की रानी और चोरों का राजा है. वहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया था और उसके बाद इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया गया था. बता दें, श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें