नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कहने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 11 बजे दुबई के जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. एएनआई ने यूएई की गल्फ न्यूज के हवाले से बताया है कि शराब के नशे में, वह अपना संतुलन खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं. बाथटब में डूबने से ही उनकी मौत हुई है
वहीं, खलीज टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार श्रीदेवी मामले में उनके पति बोनी कपूर से दुबई पुलिस ने किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की है, सिर्फ पुलिस के स्टैंडर्ड जांच प्रक्रियाओं के अनुसार, बोनी कपूर से रविवार सुबह गवाही ली गई है. दुबई के जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में श्रीदेवी की मौत के बाद पुलिस और बोनी कपूर के बीच ही सिर्फ बातचीत हुई थी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें