छत्तीसगढ़: सत्ता पाने की लालसा में शॉर्टकट की राजनीति में उतर आई है कांग्रेस : रमन सिंह

विधायक खरीद-फरोख्त कांड की वजह से कांग्रेस 15 साल के लिए सत्ता से दूर हो गई.(फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि सत्ता पाने की लालसा में कांग्रेस शार्टकट की राजनीति में उतर आई है. विधानसभा में विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान सिंह ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सत्ता पाने की लालसा में कांग्रेस शार्टकट की राजनीति में उतर आई है.  लोगों में तरह-तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. सिंह के जवाब के बाद 87 हजार 463 करोड़ रूपए का विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राजनीति पहली बार तब कलंकित हुई थी जब कांग्रेस की सरकार ने 15 विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी. दूसरी बार तब कलंकित हुई जब सीडी उछालने की कोशिश की गई. विधायक खरीद-फरोख्त कांड की वजह से कांग्रेस 15 साल के लिए सत्ता से दूर हो गई, और अब सीडी कांड की वजह से 15 साल के लिए और दूर हो जाएगी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें