सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
पूज्य सिंधी पंचायत तथा जीव सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने, आदर्श मार्ग, संतजी की कुटिया पर साफ-सफाई की गई। कुटिया में माथा टेककर स्वच्छता में भोपाल को नंबर वन बनाने की कामना की। अभियान में संतजी के शिष्य हीरो ज्ञानचंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधु चांदवानी, परसराम आसनानी, गुलाब जेठानी, महेश खटवानी, मोहन मीरचंदानी, हरीश मेहरचंदानी, जीतू शेवानी, अनिल टेकचदंानी, राम लेखवानी, घनश्याम लालवानी, हरीश वलेछा, अनिल रामचंदानी, नीलेश हिंगोरानी, विजय लेखवानी, सुरेश कुमार, सिद्धू चेलानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला बनाई
स्वच्छता अभियान टीम ने संतनगर के संयोजक राम बंसल के नेतृत्व में चंचल चौराहे पर विशेष सफ ाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। स्वच्छता टीम के सदस्यों और लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई की शपथ दिलाई गई और मानव श्रंृखला बनाकर स्वच्छ भोपाल में सहयोगी बनने की अपील की गई। स्वच्छता अभियान टीम के सभी साथी सूरज यादव, महेश खटवानी, हरीश बिनवानी आदि शामिल हुए।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें