लेम्बोर्गिनी सुपर ट्रोफिओ का प्रायोजक होगी रोजर दुबुई

नई दिल्ली। अबु धाबी के यास मरीना सर्किट पर लेम्बोर्गिनी सुपर ट्रोफिओ 2018 के सीजन के शुरूआत के साथ विश्व प्रसिद्ध घड़ी निर्माता रोजर दुबुई ने वल्र्ड प्रमियर के दौरान प्रायोजक होने की घोषणा की है। यह निर्माता इस आयोजन में पहली बार इस ब्राण्ड का अधिकारिक प्रायोजक बना है। अबु धाबी का प्रतिष्ठित यास मरीना सर्किट एक बेहतर स्थान है जहां वह प्रतिष्ठित कार निर्माता लेम्बोर्गिन और हांगकांग स्थित एफएफएफ रेसिंग टीम के साथ हाल ही में हुई भागीदारी को और समेकित कर सकेगा। रोजर दुबुई की ब्राण्डिंग हरकेन सुपर ट्रोफिओ में करीब 20 लेम्बार्गिनीज होगी, जो कि प्रसिद्ध लेम्बोर्गिनी वन मेक सीरीज 2018 रेसिंग सीजन का एक हिस्सा बनेगी। रोजर दुबुई और मोटर स्पोर्ट वल्र्ड के बीच एक अच्छा तालमेल है और इनके डीएनए की भी साझेदारी है जिनमें प्रदर्शन के प्रति समर्पण एवं शुद्धता शामिल है इसके अतिरिक्ति पैक के आगे रहने की संकल्पबद्धता।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें