मध्य प्रदेश उपचुनावः मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों 77-70 फीसदी मतदान

कोलारस की बूथ संख्या 57 पर मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते मतदाता. (ANI/24 Feb, 2018)

भोपालः मध्य प्रदेश में मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर क्रमश: 77 और 70 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में राजनैतिक कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प की सूचना प्राप्त हुई. जहां अशोकनगर के जिलाधिकारी के वी एस चौधरी ने बताया कि मुंगावली में 77.05 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, शिवपुरी के जिलाधिकारी तरुण राठी ने मीडिया को बताया कि कोलारस में 70.4 फीसदी मतदान हुआ. कांग्रेस ने महेंद्र सिंह यादव को कोलारस से उम्मीदवार बनाया है जबकि मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, बीजेपी ने बाईसाहब यादव को मुंगावली से और कोलारस से देवेंद्र जैन को मैदान में उतारा है.  दोनों सीटें गुना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व ज्योतिरादित्य सिंधिया करते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें