राज्यपाल के अभिभाषण में भी किसानों की समस्याएं उठाएगी कांग्रेस – पटवारी नेता प्रतिपक्ष के साथ 26 को साइकिल से पहुंचेंगे विधानसभा

 

मुख्य प्रतिनिधि, भोपाल

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार ने भावांतर भुगतान योजना व्यापारियों को फायदा पहुचाने और काला बाजारी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। यह योजना किसानों को ठगने वाली योजना है। सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश के किसान बहुत परेशान हैं। उन्हें राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को अपने वायदे के अनुसार किसानों किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग पाटीदार ने की है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कृषि को लाभ का धंधा बनाने की बात करने वाली सरकार किसानों को सस्ती बिजली और पूर्ण बिजली की बात करती रही है। सरकार को अपनी बात को नियमों में उतार कर किसानों को लाभ देना चाहिए। इसके साथ ही 3 हजार रु क्विंटल अनाज का दाम फिक्स करना चाहिए। इससे कम कीमत होने पर किसान की लागत भी नहीं निकल सकती। वहीं उन्होंने मंदसौर गोलीकांड के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की है। पटवारी ने बताया कि प्रदेश के किसानों को राहत दिलवाने के लिए कांग्रेस के विधायक विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान भी किसानों की समस्याओं व उनसे जुड़े मुद्दे उठाएंगे। साथ ही पटवारी राऊ से भोपाल तक किसानों की मांगों को लेकर साइकिल यात्रा निकालेंगे। सीहोर जिले के आष्टा में किसान सभा का आयोजन भी किया जाएगा। किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कांग्रेस विधायक 26 फरवरी को विधानसभा पहुचेंगे।

 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें