चीन में ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ की बंपर कमाई के बाद मुंबई में हुई सक्सेस पार्टी

पिछले साल अपने देश में जिन फि़ल्मों को खासा पसंद किया गया उसमें ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ भी शामिल है। हाल ही में इस फि़ल्म को चीन में भी रिलीज़ किया गया था। चीनी दर्शकों ने भी इस फि़ल्म को हाथों-हाथ लिया और ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ ने वहां भी बंपर कमाई कर ली। चीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ की इस अपार कामयाबी से उत्साहित आमिर ख़ान और टीम ने मुंबई के फाइव स्टार होटल में एक ज़बरदस्त पार्टी की। इस पार्टी में ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ की स्टार ज़ायरा वसीम कुछ इस अंदाज़ में नजऱ आईं। ज़ाहिर है यह ज़ायरा के लिए एक बड़ी ही ख़ास उपलब्धि है! गौरतलब है कि ज़ायरा ने फि़ल्म में इन्सिया का मुख्य किरदार निभाया था। आमिर ख़ान ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ में एक मेंटर की भूमिका में थे तो पार्टी में भी वो एक मेंटर की तरह ही पहुंचे। बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फि़ल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां के लिए चर्चा में हैं! आमिर ख़ान इस पार्टी में अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे थे। सभी इस मौके पर बेहद खुश और उत्साहित नजऱ आये।
फि़ल्म में ज़ायरा वसीम के पिता के रोल में ज़बरदस्त अभिनय करने वाले अभिनेता राज अर्जुन भी इस पार्टी में अपने अंदाज़ में नजऱ आये। चलते-चलते बता दें कि ‘सीक्रेट सुपरस्टारÓ ने रिलीज़ होने के 31 दिन में चीनी बॉक्स ऑफिस से 117.66 मिलियन डॉलर (759.92 करोड़ रुपये) कमा लिए है। चीन से पहले फि़ल्म ने इंडिया में 62 करोड़ रुपये और अन्य देशों में 42 करोड़ की कमाई की थी। वाकई, अब इस तरह की कामयाबी के बाद एक सक्सेस पार्टी तो बनती ही है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें